नई दिल्ली:देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. संक्रमण से प्रतिदिन हज़ारों लोग जान गंवा रहे हैं. इसी बीच संक्रमण के चलते अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय के 59 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है जिनमें टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ के लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :जानिए कौन है 'काला जठेड़ी गैंग' जो दिल्ली में तेजी से बढ़ा रहा वर्चस्व
दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणि ने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय इस महामारी में 59 कर्मचारियों को खो चुका है जिसमें 35 शिक्षक और 24 नॉन-टीचिंग स्टॉफ के लोग शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह दुःखद है कि रोजाना हम लोग इस वैश्विक महामारी में अपने साथियों को खो रहे हैं.