नई दिल्ली:आम आदमी के लिए बजट बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इसी बजट से किसी भी आम परिवार का सालभर का खर्चा तय होता है. बजट जितना देश की सरकार के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही आम आदमी के लिए भी होता है. किसी भी परिवार का बजट इसलिए बनाया जाता है ताकि उसके घरेलू खर्चों का पता चल सके. वैसे ही देश का बजट भी ऐसे ही बनता है. यह घरेलू बजट तय करने में मदद करता है. हर साल पेश होने वाले बजट में सरकार उन क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस करती है जो रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं. ऐसे सेक्टरों के लिए आवंटन किया जाता है.
बजट क्यों जरुरी है?
बजट बनाने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह होता है कि आवंटित धन वहां पहुंचे जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. आम आदमी के लिए कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं. साथ ही बजट में इनकम टैक्स या पर्सनल टैक्स का भी प्रावधान है. इससे पता चलता है कि जनता को कहां टैक्स के मोर्चे पर राहत मिली या कहां बोझ बढ़ा है. आर्थिक असमानता किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चिंता का विषय है और ऐसी स्थिति में बजट सरकार के लिए ऐसी नीतियों को लागू करने का एकमात्र अवसर होता है जो देश के ऑल राउंडर विकास में योगदान दे सकती है.