नई दिल्ली : महीनों के परीक्षण के बाद, ट्विटर अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सेवा संगठनों के लिए शुरू करने वाला है. जल्द ही, संगठनों और कुछ चुनिंदा यूजर्स के ट्विटर हैंडल से ब्लूटिक हटा दिया जाएगा, जब तक कि वे ट्विटर ब्लू की सदस्यता नहीं लेते हैं, जिसकी कीमत संगठनों के लिए 1000 डॉलर प्रति माह है. लेकिन, कुछ ऐसे संगठन हो सकते हैं जिन्हें सब्सक्रिप्शन शुल्क पर शत-प्रतिशत छूट मिल सकती है, जिससे वे फ्री में ट्विटर ब्लूटिक के हकदार हो सकते हैं.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर 500 विज्ञापनदाताओं और सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टॉप 10,000 संगठनों को कथित तौर पर छूट दे रहा है. इसलिए, इन संगठनों को सदस्यता के लिए भुगतान नहीं करना पड़ सकता है. इसमें वो लोग शामिल होंगे जो ट्विटर पर सबसे ज्यादा बिताते हैं.
अगर कोई संगठन गैर-लाभकारी है तो ट्विटर पर उसे 'गोल्ड चेकमार्क' और एक Square Avatar दिया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ सरकारी संगठन या मल्टीलेटरल आर्गनाइजेशन को circular avatar के साथ 'ग्रे चेक' दिया जाएगा. किसी संगठन को 'गोल्ड चेकमार्क' के लिए हर महीना 1,000 डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 82,300 रुपये) का भुगतान करना होगा. जो प्रति व्यक्ति 8 डॉलर (657.45 रुपये) होगा.
हालांकि 'वेरिफाइड ट्विटर हैंडल' को अन्य अकाउंट होल्डर की तुलना में लाभ मिलेगा. चेकमार्क के अलावा इन संगठनों को ट्विटर की तरफ से प्रीमियम सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही वो सारी सुविधाएं मिलेगी जो एक Twitter verified Account को मिलती है. ऐसे अकाउंट होल्डर लंबा ट्वीट पोस्ट कर सकते है और उसे एडीट भी कर सकते है. कुछ संगठनों और ब्रांडों के पास पहले से ही 'गोल्डन चेकमार्क' है. जबकि जिनके पास ब्लू टिक है वो जल्द ही इसे खो देंगे, क्योंकि लीगेसी वेरिफाइड कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा.
पढ़ें :Twitter Banned Accounts: बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर लगाया प्रतिबंध