नई दिल्ली :टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिजार्च प्लान महंगे कर दिए है. जिसके बाद से मोबाईल रिचार्ज करने के लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. टेलीकम्यूनिकेशन की दिग्गज कंपनियां Jio और Airtel अपने रेवेन्यू और मार्जिन को बढ़ाने के लिए मौजूदा प्लान्स को महंगा कर रही हैं. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कि रिचार्ज महंगा करने पर आपके जेब पर कितना असर पड़ेगा. नए और पुराने रिचार्ज प्लानस के बारे में..
एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान : Airtel कंपनी ने अपने 99 रुपये के मिनिमम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है. इसमें 57 फीसदी का इजाफा करते हुए शुरुआती रिचार्ज 155 रुपए का कर दिया है. यानी 99 की जगह पर अब 155 रुपये से शुरुआती रिचार्ज करवाना होगा. इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को Umlimited Calling, 1GB इंटरनेट डेटा और 300 SMS की सुविधा मिलेगी.
जियो का नया रिचार्ज प्लान : टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान लेकर आती है. हाल ही में कंपनी एक नया पोस्टपेड प्लान लेकर आई है. जिसके अनुसार कंपनी ने अपने शुरुआती 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान को समाप्त कर दिया है. इसकी जगह अब शुरुआती रिचार्ज 299 रुपये से करवाना होगा.
इस नए Post Paid रिचार्ज प्लान में आपको मुफ्त 300GB डेटा का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही आपको लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी. अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के साथ डेली 100SMS का फायदा मिलेगा. 199 रुपये वाले प्लान में 25GB डेटा मिलता था. वहीं, 299 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा मिल रहा है. यानि एकस्ट्रा 5GB डेटा के लिए कंपनी ने प्लान में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. गौरतलब है कि जियो के मिनिमम पोस्टपेड प्लान के लिए आपको 299 रुपये का भुगतान करना होगा.