नई दिल्ली:टाटा टेक्नोलॉजीज 20 साल बाद अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इसको लेकर निवेशकों के मन में काफी उत्सुकता भी है. कंपनी ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का प्राइस रेंज 475 से 500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. टाटा मोटर्स की ब्रांच के आईपीओ का आकार 3,042.5 करोड़ रुपये होगा, जबकि कंपनी का मूल्य 20,283 करोड़ रुपये होगा. किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 30 शेयर है.
कब लॉन्च होगा IPO?
टाटा टेक्नोलॉजीज 22 नवंबर को अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लॉन्च करेगी और 24 नवंबर को बंद होगी. लगभग दो दशकों में टाटा समूह की किसी कंपनी द्वारा पहली पहली शेयर बिक्री होगी. भारत के सबसेवैल्यू ग्रुप का आखिरी आईपीओ 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का था. आईपीओ में 60.85 मिलियन शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी. बेचने वाले शेयरधारकों में टाटा मोटर्स अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड शमिल हैं.