दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing 16 Oct : मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया टॉप गेनर में शामिल - share bazar news in hindi

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार मामूली घाटे के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 115 अंकों के गिरावट के साथ 66,166 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 19,731 पर क्लोज हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market Closing
शेयर बाजार क्लोज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 3:48 PM IST

मुंबई:शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बेंचमार्क सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 115 अंकों के गिरावट के साथ 66,166 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 19,731 पर क्लोज हुआ है. आज के बाजार में डिविस लेबोरेटरीज, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल रहे, जबकि बढ़ने वालों में हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया और यूपीएल शामिल हैं.

वहीं, सेक्टोरल मोर्चे पर मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर रहा। दूसरी ओर, रियल्टी और हेल्थकेयर सूचकांक 0.5 फीसदी नीचे आए है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है. मामूली घाटे के साथ शेयर बाजार बंद हुआ. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 66,151पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी के गिरावट के साथ पर खुला.

ये हफ्ता बाजार व्यापारी और निवेशकों के लिए व्यस्त रहने वाला है. कई बैंक और अन्य कॉर्पोरेट कंपनियां 16 से 21 अक्टूबर तक दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए अपनी इनकम की रिपोर्ट जारी करने जा रही है. इनमें से 16 अक्टूबर यानि की आज एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक उन प्रमुख बैंकों में से हैं जो इस सप्ताह अपनी दूसरी तिमाही की आय रिपोर्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details