मुंबई:शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बेंचमार्क सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 115 अंकों के गिरावट के साथ 66,166 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 19,731 पर क्लोज हुआ है. आज के बाजार में डिविस लेबोरेटरीज, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल रहे, जबकि बढ़ने वालों में हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया और यूपीएल शामिल हैं.
वहीं, सेक्टोरल मोर्चे पर मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर रहा। दूसरी ओर, रियल्टी और हेल्थकेयर सूचकांक 0.5 फीसदी नीचे आए है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है. मामूली घाटे के साथ शेयर बाजार बंद हुआ. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 66,151पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी के गिरावट के साथ पर खुला.