नई दिल्ली :विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी एसएमबीसी एविएशन कैपिटल लिमिटेड ने गो फर्स्ट की स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका को स्वीकार करने के राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील की है. विदित हो कि एनसीएलटी की दिल्ली स्थित प्रमुख पीठ ने बुधवार यानी आज ही गो फर्स्ट के Voluntary Insolvency Resolution याचिका को स्वीकार किया है.
National Company Law Tribunal (NCLT) ने निदेशक मंडल को भंग करने और कर्ज में डूबी कंपनी के वित्तीय दायित्वों पर रोक लगाते हुए अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) नियुक्त किया है. पिछले सप्ताह एनसीएलटी में सुनवाई के दौरान, कई विमान पट्टेदारों ने गो फर्स्ट की स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका का विरोध किया था. SMBC Aviation Capital Limited दुनिया की सबसे बड़ी विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी है. पहले इस कंपनी का नाम आरबीएस एविएशन कैपिटल था, जिसे बदलकर एसएमबीसी एविएशन कैपिटल नाम रखा गया.