दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Updates : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 423 अंक की उछाल

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 400 से अधिक अंका की उछाल के साथ खुला. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं.

Share Market Updates
शेयर बाजार अपडेट

By

Published : Apr 21, 2022, 11:02 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स जैसे बड़े शेयरों के लाभ में जाने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 423.14 अंक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 423.14 अंक बढ़कर 57,460.64 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक निफ्टी 117.25 अंक चढ़कर 17,253.80 पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डीज और एम ऐंड एम बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई. पिछले सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,037.50 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 177.90 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,136.55 अंक पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें- एचडीएफसी एडीआईए को एचडीएफसी कैपिटल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 108 डॉलर प्रति बैरल हो गया. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 3,009.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details