दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gold Silver Rate Stock Market : सोने-चांदी के दाम में लगातार गिरावट जारी, रुपया भी हुआ मजबूत

Share Market के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक- FII पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 644.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी तेजी के साथ 23.84 डॉलर प्रति औंस रही और सोना गिरावट के साथ 1929 डॉलर प्रति औंस रहा.

By

Published : Aug 10, 2023, 7:37 AM IST

Share Market Update Gold Silver Rate
सोना चांदी

नयी दिल्ली/मुंबई:वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 70 रुपये के नुकसान के साथ 60050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 73600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1929 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी तेजी के साथ 23.84 डॉलर प्रति औंस रही.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतें निचली सीमा में अटकी हुई हैं क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर आगे के संकेतों के लिए बृहस्पतिवार को जारी होने वाले जुलाई महीने की मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. वायदा कारोबार में एमसीएक्स में दोपहर के कारोबार में सोने के अक्टूबर अनुबंध की कीमत 12 रुपये की गिरावट के साथ 59,236 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एमसीएक्स में चांदी वायदा के सितंबर अनुबंध की कीमत भी 105 रुपये टूटकर 70,111 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

रुपया हुआ मजबूत
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 82.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. प्रतिस्पर्धी विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से रुपया को मजबूती मिली. बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपये का लाभ सीमित रहा. बृहस्पतिवार को जारी होने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. रिजर्व बैंक की ब्याज दर-निर्धारण समिति (एमपीसी) ने मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय समीक्षा बैठक शुरू की.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.83 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.80 से 82.86 के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से छह पैसे मजबूत होकर 82.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को आठ माह से भी अधिक के निचले स्तर 82.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, "आज अमेरिकी डॉलर में कुछ नरम पड़ने के कारण भारतीय रुपये ने बुधवार को थोड़े सकारात्मक रुख के साथ कारोबार किया. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और कमजोर घरेलू बाजारों ने तेज बढ़त पर रोक लगा दी."

ये भी पढ़ें-

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत गिरकर 102.42 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.75 प्रतिशत बढ़कर 86.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 149.31 अंक बढ़कर 65995.81 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 644.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details