मुंबई: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले (Rupee vs Dollar) छह पैसे की बढ़त के साथ 83.24 पर रहा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू मुद्रास्फीति में गिरावट, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में वृद्धि और व्यापार घाटे में सुधार से स्थानीय मुद्रा को बल मिला. हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव खासकर इज़राइल-हमास संघर्ष ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.25 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और फिर 83.24 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर से छह पैसे की बढ़त है. शुक्रवार को रुपया 83.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.53 पर रहा.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 317.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
बता दें, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरूआत सुस्ती के साथ हुई है. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 66,151 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी के गिरावट के साथ 19,700 पर खुला. वहीं, इस समय निवेशकों की नजर एचडीएफसी बैंक के Q2 रिजल्ट पर हैं. जिसका इंतजार निवेशक काफी बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि वे पहली बार मर्ज के आंकड़ों की रिपोर्ट कर रहे हैं. उम्मीदें मध्यम मार्जिन और संभावित 40 से 45 फीसदी सालाना प्रॉफिट बढ़ोतरी की है.