दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इस साल खरीफ सीजन में चावल उत्पादन में एक से 1.12 करोड़ टन की गिरावट आ सकती है: खाद्य सचिव - खाद्य सचिव सुधांशु पांडे

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि धान की बुवाई क्षेत्र में गिरावट के कारण इस साल के खरीफ सीजन के दौरान भारत के चावल उत्पादन में एक करोड़ से 1.12 करोड़ टन की गिरावट आ सकती है.

Rice production may decline by 11.2 million tonnes in Kharif season this year: Food SecretaryEtv Bharat
इस साल खरीफ सीजन में चावल उत्पादन में एक से 1.12 करोड़ टन की गिरावट आ सकती है: खाद्य सचिवEtv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि धान की बुवाई क्षेत्र में गिरावट के कारण इस साल के खरीफ सीजन के दौरान भारत के चावल उत्पादन में एक करोड़ से 1.12 करोड़ टन की गिरावट आ सकती है. इस संबंध में खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि देश में चावल का अधिशेष उत्पादन होगा. उन्होंने बताया कि कई राज्यों में कम बारिश के कारण इस खरीफ सीजन में अब तक धान का रकबा 38 लाख हेक्टेयर कम है.

खरीफ मौसम भारत के कुल चावल उत्पादन में लगभग 80 प्रतिशत का योगदान देता है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'चावल के उत्पादन में एक करोड़ टन का नुकसान होने की आशंका है. वहीं सबसे खराब स्थिति में यह इस साल 1.2 करोड़ टन कम हो सकता है.' सचिव ने कहा कि हालांकि, यह एक शुरुआती अनुमान है जो रकबे में गिरावट और औसत उपज पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- वेतनवृद्धि की गिरती दर चिंता का बड़ा कारणः रिपोर्ट

पांडे ने कहा कि उत्पादन में गिरावट कम हो सकती है क्योंकि जिन राज्यों में अच्छी बारिश हुई है वहां उपज में सुधार हो सकता है. फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) के दौरान चावल का कुल उत्पादन 13.29 करोड़ टन रिकॉर्ड होने का अनुमान है. यह पिछले पांच वर्षों के 11.64 करोड़ टन के औसत उत्पादन से 1.38 करोड़ टन अधिक है. सचिव ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या सरकार मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करेगी या नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details