दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Reliance Retail अपने ट्रेंड्स स्टोर्स को दे रही है नया रूप, टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल - मुकेश अंबानी

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की फ्लैगशीप Reliance Retail अपने Trends Fashion Store में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. वह अपने स्टोर्स को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Reliance Retail
मुकेश अंबानी

By

Published : Jul 23, 2023, 5:12 PM IST

नई दिल्ली : रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह युवा पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने ट्रेंड्स फैशन स्टोर को नया रूप दे रही है. इसके तहत टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के जरिये सेल्फ-चेकआउट काउंटर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक शेल्फ लेबल तक नयी विशेषताएं जोड़ी जा रही हैं.

ग्राहक खुद करेंगे खरीदारी पूरी
सेल्फ चेकआउट काउंटर की मदद से ग्राहक किसी परंपरागत बिक्री कर्मचारी के बिना खुद खरीदारी पूरी कर सकते हैं. रिलायंस रिटेल एक नयी ब्रांड पहचान के साथ पूरे भारत में लगभग 150 ट्रेंड्स स्टोर्स का नवीनीकरण कर रही है. कंपनी ने कहा कि स्टोर के बाहरी हिस्से से लेकर रोशनी, छत और फर्श तक को नयी सूरत दी जा रही है, जो खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक होगा.

रिलायंस रिटेल के 2,300 से अधिक स्टोर
देश के 1,100 से अधिक शहरों में ट्रेंड्स के 2,300 से अधिक स्टोर हैं. कंपनी ने सूरत में एक नयी ब्रांड पहचान के साथ अपना पहला ऐसा स्टोर खोला है और जल्द ही कई अन्य स्टोर खोलने की तैयारी है. कंपनी ने बताया कि भविष्य में रिलायंस रिटेल द्वारा खोले जाने वाले सभी ट्रेंड्स स्टोर इस नये प्रारूप पर आधारित होंगे.

नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
रिलायंस फैशन एंड लाइफस्टाइल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अखिलेश प्रसाद ने कहा कि नये स्टोर में उत्पादों को दर्शाने के लिए वैश्विक स्तर की कई सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया गया है, जिससे मनपसंद उत्पाद को तेजी से खोजा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि स्टोर के एक खास हिस्से में स्थानीय कलाकारों और शहर की पहचान को बढ़ावा देने वाले उत्पादों को रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details