दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मामाअर्थ के IPO की महंगी प्राइसिंग पर उठे सवाल, तो सपोर्ट में आई फाउंडर गजल अलघ - IPO subscription

मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला है. कंपनी का आईपीओ दो दिनों में केवल ल 0.30 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है. इसपर शार्क टैंक के सीजन वन में जज रह चुकी गजल अलघ ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है. पढ़ें पूरी खबर...(Honasa Consumer Limited, parent company of FMCG brands, Mamaearth, The Derma, Ghazal Alagh, Mamaearth IPO, Honasa Consumer IPO

Mamaearth's IPO
मामाअर्थ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:एफएमसीजी ब्रांड मामाअर्थ और द डर्मा की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर से खुल गया है. निवेशक 2 नवंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते है. आईपीओ के दूसरे दिन केवल कंपनी के आईपीओ को केवल 0.30 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. इसके सब्सक्रिप्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खुब चर्चा की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इतने महंगे आईपीओ प्राइसिंग के बाउजूद कंपनी के शेयर को सब्सक्राइब नहीं किया जा रहा है. आईपीओ के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 10,000 करोड़ रुपये आंका गया है. इसपर लगातार सवाल उठ रहे है. सोशल मीडिया पर आईपीओ प्राइसिंग को लेकर आलोचना की जा रही है.

मामाअर्थ पर हो रहे कमेंट पर भड़की गजल अलघआईपीओ प्राइसिंग पर लगातार हो रहे कमेंट पर शार्क टैंक के सीजन वन में जज रह चुकी गजल अलघ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जबाव दिया है. उनका कहना है कि 'कर्म किए जा, कमेंट की चिंता मत कर.' कंपनी आईपीओ में 365 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को पेश कर रही है. इसमें प्रमोटरों, निवेशकों और अन्य बिक्री शेयरधारकों के लिए 4.12 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए शामिल है. कंपनी के बारे में जानकारी गुरुग्राम स्थित ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी की स्थापना 2016 में वरुण और गजल अलघ ने की थी. इसकी शुरुआत मामाअर्थ के लॉन्च के साथ हुई और पिछले कुछ सालों में इसने अपने पोर्टफोलियो में पांच और ब्रांड जोड़े, जिनमें द डर्मा कंपनी, एक्वालॉजिका, अयुगा, बीब्लंट और डॉ शेथ शामिल हैं. साथ ही एक 'हाउस ऑफ ब्रांड्स' आर्किटेक्चर का निर्माण किया है. जनवरी 2022 में कंपनी ने यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री की है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details