नई दिल्ली:एफएमसीजी ब्रांड मामाअर्थ और द डर्मा की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर से खुल गया है. निवेशक 2 नवंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते है. आईपीओ के दूसरे दिन केवल कंपनी के आईपीओ को केवल 0.30 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. इसके सब्सक्रिप्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खुब चर्चा की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इतने महंगे आईपीओ प्राइसिंग के बाउजूद कंपनी के शेयर को सब्सक्राइब नहीं किया जा रहा है. आईपीओ के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 10,000 करोड़ रुपये आंका गया है. इसपर लगातार सवाल उठ रहे है. सोशल मीडिया पर आईपीओ प्राइसिंग को लेकर आलोचना की जा रही है.
मामाअर्थ के IPO की महंगी प्राइसिंग पर उठे सवाल, तो सपोर्ट में आई फाउंडर गजल अलघ - IPO subscription
मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला है. कंपनी का आईपीओ दो दिनों में केवल ल 0.30 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है. इसपर शार्क टैंक के सीजन वन में जज रह चुकी गजल अलघ ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है. पढ़ें पूरी खबर...(Honasa Consumer Limited, parent company of FMCG brands, Mamaearth, The Derma, Ghazal Alagh, Mamaearth IPO, Honasa Consumer IPO
मामाअर्थ
Published : Nov 1, 2023, 3:45 PM IST