नई दिल्ली:भारत में कार इन्वेंट्री सितंबर 2019 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर चली गई (Car inventory in India dropped to its lowest level) है. अनुमान है कि पिछले तीन महीनों में, बिना बिके कारों की इन्वेंट्री में 3 गुना की बढ़ोतरी हुई (Number of unsold cars in India increased) है. अनबिकी कारों की संख्या दिसंबर 2019 में 1 लाख से बढ़कर मार्च 2023 में 3 लाख होने का अनुमान है. टाटा मोटर्स ने कहा कि बाजार में यात्री वाहनों की मांग में कमी है. दूसरी ओर कार कंपनियों का मानना है कि स्थिति चिंताजनक नहीं है.
उनका कहना है कि कार इन्वेंट्री उचित स्तर पर है, और मौजूदा निम्न स्तर चिंता का कोई कारण नहीं है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में कार बुकिंग कैंसिल करने की दर दो गुना ज्यादा बढ़ गई है। इस दौरान यह 10 फीसदी से बढ़कर 15-20 फीसदी हो गया है। नई कारों की बुकिंग में भी गिरावट आई है. अनसोल्ड इन्वेंट्री लेवल के डेटा पर एक सरसरी नज़र डालने से पता चलता है कि दिसंबर 2022 में 1 लाख यूनिट अनबिकी थीं. जनवरी 2023 में यह संख्या बढ़कर 1.8 लाख यूनिट हो गई वही फरवरी में स्थिति और खराब हो गई, और 2.3 लाख यूनिट बिना बिके रह गए. मार्च का अनुमान 3 लाख है.