नई दिल्ली:चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 17 जून तक देश का नेट डायरेक्ट टैक्स क्लेक्शन 11.18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एडवांस टैक्स क्लेक्शन के कारण यह वृद्धि हुई. वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में Advance Tax Collection 17 जून तक 1,16,776 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि से 13.70 प्रतिशत अधिक है.
डायरेक्ट टैक्स क्लेक्शन 3 लाख करोड़ रहा
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि Net Direct Tax Collection 17 जून तक 3,79,760 करोड़ रहा, जिसमें कॉरपोरेट कर (सीआईटी) के 1,56,949 करोड़ रुपये शामिल हैं. प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर के रूप में 2,22,196 करोड़ रुपये जमा हुए. सकल आधार पर, रिफंड को समायोजित करने से पहले संग्रह 4.19 लाख करोड़ रुपये था. यह राशि सालाना आधार पर 12.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.