नई दिल्ली : स्मॉल कैप स्टॉक वाली जी जी इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के शेयरों में मंगलवार को भी तेजी जारी रही. इसके शेयरों में 19.49 फीसदी का इजाफा देखा गया. 0.23 पैसे से बढ़कर इसके शेयर के भाव 1.41 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इससे पहले सोमवार को भी इसके शेयरों के भाव में 12 फीसदी की वृद्धि देखी गई थी. कंपनी के शेयरों में आए उछाल का कारण, इसे मिले 21 करोड़ रुपये के ऑर्डर को बताया जा रहा है.
और ऑर्डर मिलने की उम्मीद
दरअसल G G Engineering Limited Company को देश के एक प्रमुख इंडस्ट्रियल हाउस को आयरन रॉ मैटेरियल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. जिसे 30-45 दिनों में पूरा करना है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसे और कई ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. इसी खबर के बाद कंपनी के शेयर रॉकेट बने हुए है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरधारकों को 27 फीसदी की कमाई हुई है.
स्मॉल कैप स्टॉक किसे कहते हैं
स्मॉल कैप स्टॉक वाली इस कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जिसमें कामकाज के दौरान रेवेन्यू के मामले में कंपनी ने 143 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. Small Cap Stock छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं, जिसका स्टॉक एक्सचेंजों पर सार्वजनिक रुप से ट्रेड होता है. इन शेयरों में ऐसे निवेशकों को निवेश करना चाहिए जो अपने इंवेस्टमेंट पर हाई रिटर्न इंटरेस्ट पाना चाहते हैं.