नई दिल्ली:भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में सबसे पहले मुकेश अंबनी और गौतम अडाणी का नाम लिया जाता है. अमीरों की लिस्ट में अक्सर बदलाव होते रहता है. भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी और गौतम अडाणी में हमेशा ही कांटे की टक्कर चल रही है. हाल ही में गौतम अडाणी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने में कामयाब हुए थे, लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर मुकेश अंबनी फिर से नंबर वन के लिस्ट में आगे आ चुके है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अभी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. सोमवार सुबह मुकेश अंबानी की टोटल नेटवर्थ 97.5 बिलियल डॉलर थी. बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर रिलांयस के चेयरमैन की नेटवर्थ में 536 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी फिर से एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. वहीं, वैश्विक स्तर पर अंबानी 12वें नंबर पर है.