दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Tata Steel नीदरलैंड सरकार से चाहती है वित्तीय सहायता, जानें वजह

टाटा स्टील अपने ऑपरेशन्स को कॉर्बन-मुक्त (Decarbonization) करने की योजना को इंप्लीमेंटेशन करने के लिए नीदरलैंड सरकार से वित्तीय सहायता चाहती है. (Tata steel, TV Narendran, Chief Executive Officer (CEO) and Managing Director of Tata Steel, Financial support from the Government of the Netherlands)

Tata Steel Chief Executive Officer TV Narendran
टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टी वी नरेंद्रन

By PTI

Published : Nov 5, 2023, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: ब्रिटेन से फाइनेंसिंग हासिल करने के बाद टाटा स्टील अपने परिचालन को कॉर्बन-मुक्त (Decarbonization) करने की योजना को इंप्लीमेंटेशन करने के लिए नीदरलैंड सरकार से वित्तीय सहायता चाहती है. टाटा स्टील ने अक्टूबर 2021 में टाटा स्टील-यूके और टाटा स्टील-नीदरलैंड को टाटा स्टील-यूरोप से दो स्वतंत्र कंपनियों के रूप में अलग करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

टाटा स्टील

टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि नीदरलैंड में हम जल्द ही रेग्यलटोरी और फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए वहां की सरकार को एक डिटेल्ड ‘Decarbonization’ का प्रस्ताव देंगे. बता दें, टाटा स्टील-नीदरलैंड उत्सर्जन और स्वास्थ्य मानकों (emissions and health standards) को लेते हुए अपने परिचालन को कॉर्बन-मुक्त करने के तौर तरीकों पर गहनता से काम कर रही है.

टाटा स्टील

टाटा स्टील ने बयान में कहा कि दोनों पक्ष इस परियोजना की डिटेल्ड शर्तों और नियमों पर चर्चा करेंगे. इसमें कहा गया है कि टाटा स्टील का निदेशक मंडल उचित समय पर इस परियोजना को मंजूरी देने को लेकर विचार करेगा. कंपनी ने नीदरलैंड में अपने परिचालन को कॉर्बन-मुक्त करने की योजना पर और जानकारी नहीं दी है. नीदरलैंड में कंपनी के पास आईम्यूदेन में 70 लाख टन सालाना क्षमता का संयंत्र है. कंपनी का लक्ष्य यूरोप में 2050 तक सीओ2-निरपेक्ष इस्पात का उत्पादन करने का है.

ये भी पढ़ें-

बता दें, इससे पहले 15 सितंबर को टाटा स्टील और ब्रिटेन सरकार ने कंपनी के पोर्ट टालबोट इस्पात संयंत्र की डीकार्बोनाइजेशन योजनाओं के लिए 1.25 अरब पाउंड के संयुक्त निवेश पर सहमति दी है. टाटा स्टील ने कहा कि इस 1.25 अरब पाउंड में से 50 करोड़ डॉलर योगदान ब्रिटेन सरकार का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details