दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

loan mela 2022 : सरकारी बैंक देश भर में लगा रहे लोन मेला, मिनटों में मिलेगा कर्ज

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आज देश भर में लोन मेले (loan mela 2022) का आयोजन कर रहे हैं. लोन मेले के दौरान कर्ज से जुड़ी सरकारी योजनाओं की सभी जानकारी दी जाएगी.

loan mela 2022
मिनटों में मिलेगा कर्ज

By

Published : Jun 8, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 10:59 AM IST

नई दिल्ली : लोन लेना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए खास हो सकता है. सरकार की ओर से सभी जिलों में लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां लोन से जुड़ी सारी जानकारी मिनटों में मिलेगी. दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को देश भर में बड़े पैमाने पर ऋण मेले का आयोजन कर रहे हैं. बैंक अधिकारी कर्ज सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जनता के सवालों के जवाब भी देंगे.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक देश के सभी जिलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण सुविधा और नामांकन के बारे में ग्राहकों और जनता के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं. इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों का समन्वय सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों (एसएलबीसी) द्वारा किया जा रहा है.

बयान में कहा गया कि आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत बुधवार, आठ जून 2022 को ये बैंक बड़े पैमाने पर ऋण मेलों का आयोजन कर रहे हैं. ये कार्यक्रम एकेएएम के तहत वित्त मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं.

पढ़ें- CBSE Topper Vanisha: LIC ने भेजा था लोन वसूली का नोटिस, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लिया एक्शन, वनिशा से ईटीवी भारत ने की बात

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 8, 2022, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details