नई दिल्ली : लोन लेना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए खास हो सकता है. सरकार की ओर से सभी जिलों में लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां लोन से जुड़ी सारी जानकारी मिनटों में मिलेगी. दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को देश भर में बड़े पैमाने पर ऋण मेले का आयोजन कर रहे हैं. बैंक अधिकारी कर्ज सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जनता के सवालों के जवाब भी देंगे.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक देश के सभी जिलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण सुविधा और नामांकन के बारे में ग्राहकों और जनता के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं. इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों का समन्वय सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों (एसएलबीसी) द्वारा किया जा रहा है.