दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिवाली से पहले IPO में इनवेस्ट करने वालों के लिए अवसर, खुलने वाले हैं कई कंपनियों के IPO

दिवाली से पहले IPO में इनवेस्ट करने वालों के लिए अच्छा मौका है. सोमवार से कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुलने वाले हैं. इसके अलावा दो SME के भी IPO में निवेशकों को पैसे लगाने का अच्छा मौका मिल रहा है. पढ़ें खबर... (Initial public offering, IPO Next week, investing in IPO before Diwali, good news for ipo investors)

खुलने वाले हैं कई कंपनियों के IPO
खुलने वाले हैं कई कंपनियों के IPO

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 1:23 PM IST

हैदराबाद: भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से काफी हलचल देखी जा रही हैं. दिवाली से पहले IPO में इनवेस्ट करने वालों के लिए गुड न्यूज है. सोमवार से कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुलने वाले है. इनमें तीन मेनबोर्ड आईपीओ सेलो वर्ल्ड, होनासा कंज्यूमर और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक - 4,064 करोड़ रुपये जुटाने के लिए खुल चुके हैं. वहीं 6 नवंबर 2023 से फोकस प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies Limited) और एएसके ऑटोमोटिव (ASK Automotive Limited) के आईपीओ भी बाजार में खुलने वाले हैं. 7 नवंबर को (ROX Hi-Tech Limited) और (Sunrest Lifescience Limited ) के आईपीओ भी बाजार में खुलने वाले हैं. ऐसे में इन IPO के जरिए कंपनियों को 1,324 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाने की उम्मीद है. इसके अलावा दो SME के भी IPO में निवेशकों को पैसे लगाने का अच्छा मौका मिल रहा है.

IPO में इनवेस्ट करने वालों के लिए गुड न्यूज

IPOकी संख्या में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी
बाजार जानकारों के मुताबिक 28 अक्टूबर-3 नवंबर के सप्ताह के दौरान प्राथमिक बाजार में, सेलो वर्ल्ड, होनासा कंज्यूमर और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के मेनबोर्ड आईपीओ 4,064 करोड़ रुपये जुटाने के लिए खुले चुके हैं. आईपीओ की संख्या के संदर्भ में वैश्विक हिस्सेदारी में भारत की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है. 2021 में वैश्विक स्तर पर आईपीओ की कुल संख्या में देश की हिस्सेदारी 6 फीसदी रही. वहीं 2022 में यह बढ़कर 11 प्रतिशत हो गया. बाजार जानकारों कहा कि 2023 की पहली छमाही में वैश्विक आईपीओ की संख्या में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 13 प्रतिशत हो गई है.

वैश्विक लीडर के रूप में उभर रहा देश
भारत का आईपीओ क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और देश इस साल सार्वजनिक पेशकशों की संख्या में वैश्विक लीडर के रूप में उभर रहा है. मजबूत लिस्टिंग लाभ और मजबूत अर्थव्यवस्था से निवेशकों के प्रोत्साहित होने से बाजार में हलचल 2024 तक जारी रहने की उम्मीद है. बता दें, इस महीने 14 आईपीओ आने वाले हैं.

इस सप्ताह इन कंपनियों के आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने वाले हैं

  • प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Protean eGov Technologies IPO) निवेशकों के लिए इस महीने 6 नवंबर से खुलने वाला है. इसे आप 8 नवंबर तक सब्सक्राईब कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इस महीने के 16 तारीख 2023 को BSE और NSE पर होगी.
  • एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड (ASK Automotive Limited) निवेशकों के लिए इस महीने 6 नवंबर से खुलने वाला है. इसे आप 9 नवंबर तक सब्सक्राईब कर सकते हैं.
  • आरओएक्स हाई-टेक लिमिटेड (ROX Hi-Tech Limited) निवेशकों के लिए इस महीने 7 नवंबर से खुलने वाला है. इसे आप 9 नवंबर तक सब्सक्राईब कर सकते हैं.
  • सनरेस्ट लाइफसाइंस लिमिटेड (Sunrest Lifescience Limited) निवेशकों के लिए इस महीने 7 नवंबर से खुलने वाला है. इसे आप 9 नवंबर तक सब्सक्राईब कर सकते हैं. इसके अलावा टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata Technologies Limited )और शीतल यूनिवर्सल लिमिटेड (Sheetal Universal Limited) के IPO भी इसी हफ्ते खुलने वाला है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 5, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details