हैदराबाद: भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से काफी हलचल देखी जा रही हैं. दिवाली से पहले IPO में इनवेस्ट करने वालों के लिए गुड न्यूज है. सोमवार से कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुलने वाले है. इनमें तीन मेनबोर्ड आईपीओ सेलो वर्ल्ड, होनासा कंज्यूमर और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक - 4,064 करोड़ रुपये जुटाने के लिए खुल चुके हैं. वहीं 6 नवंबर 2023 से फोकस प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies Limited) और एएसके ऑटोमोटिव (ASK Automotive Limited) के आईपीओ भी बाजार में खुलने वाले हैं. 7 नवंबर को (ROX Hi-Tech Limited) और (Sunrest Lifescience Limited ) के आईपीओ भी बाजार में खुलने वाले हैं. ऐसे में इन IPO के जरिए कंपनियों को 1,324 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाने की उम्मीद है. इसके अलावा दो SME के भी IPO में निवेशकों को पैसे लगाने का अच्छा मौका मिल रहा है.
IPOकी संख्या में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी
बाजार जानकारों के मुताबिक 28 अक्टूबर-3 नवंबर के सप्ताह के दौरान प्राथमिक बाजार में, सेलो वर्ल्ड, होनासा कंज्यूमर और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के मेनबोर्ड आईपीओ 4,064 करोड़ रुपये जुटाने के लिए खुले चुके हैं. आईपीओ की संख्या के संदर्भ में वैश्विक हिस्सेदारी में भारत की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है. 2021 में वैश्विक स्तर पर आईपीओ की कुल संख्या में देश की हिस्सेदारी 6 फीसदी रही. वहीं 2022 में यह बढ़कर 11 प्रतिशत हो गया. बाजार जानकारों कहा कि 2023 की पहली छमाही में वैश्विक आईपीओ की संख्या में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 13 प्रतिशत हो गई है.