दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नए साल को लेकर होटल के रेट छू रहे आसमान - Indian hotel

Indian hotel- नए साल को लेकर भारत में होटल के रेट सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही कई होटलों में 31 दिसंबर तक कोई कमरा भी उपल्बध नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

Happy New Year 2024
नया साल 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 9:41 AM IST

नई दिल्ली:नए साल को लेकर भारत के होटल के रेट बढ़ गए है. भारत के प्रमुख बाजारों में कुछ ब्रांडेड होटलों के लिए कमरे की रेट 31 दिसंबर को सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, जो उद्योग के लिए वर्ष के शानदार अंत का संकेत है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, जयपुर और उदयपुर में लीला पैलेस होटल और रिसॉर्ट्स की संपत्तियों का किराया रिकॉर्ड ऊंचाई पर है.

होटल

इन होटल के बढ़े रेट
बता दें कि लीला पैलेस उदयपुर, जिसमें 31 दिसंबर के लिए कोई कमरा उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही पहले बुकिंग.कॉम पर क्रिसमस पर एक रात ठहरने के लिए लगभग 1,06,200 रुपये चार्ज कर रहा था. राजस्थान में सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा 31 दिसंबर के लिए 1,20,000 रुपये चार्ज कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराजा सुइट जिसकी कीमत एक रात के लिए 7 लाख रुपये है. इनबाउंड पर्यटन का प्रवाह बढ़ रहा है, जो अब तक काफी स्थिर और असंगत था. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की आमद के कारण रेट काफी बढ़ गई हैं.

होटल

हिल्टन गोवा-पणजी द्वारा डबलट्री, हिल्टन गोवा रिजॉर्ट कैंडोलिम और हिल्टन गोवा-अरपोरा-बागा द्वारा डबलट्री की रेट ऐतिहासिक ऊंचाई को छू रही हैं. हिल्टन में भारत के उपाध्यक्ष और कमर्शियल डायरेक्टर, मनीष तोलानी ने कहा कि होटल बहुत अच्छा बिजनेस कर रहे हैं और औसत रेट पिछले सालों की तुलना में 40 फीसदी अधिक हैं. मांग बढ़ने के कारण नए साल की दरें विंडहैम होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में सबसे ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details