नई दिल्ली:नए साल को लेकर भारत के होटल के रेट बढ़ गए है. भारत के प्रमुख बाजारों में कुछ ब्रांडेड होटलों के लिए कमरे की रेट 31 दिसंबर को सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, जो उद्योग के लिए वर्ष के शानदार अंत का संकेत है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, जयपुर और उदयपुर में लीला पैलेस होटल और रिसॉर्ट्स की संपत्तियों का किराया रिकॉर्ड ऊंचाई पर है.
इन होटल के बढ़े रेट
बता दें कि लीला पैलेस उदयपुर, जिसमें 31 दिसंबर के लिए कोई कमरा उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही पहले बुकिंग.कॉम पर क्रिसमस पर एक रात ठहरने के लिए लगभग 1,06,200 रुपये चार्ज कर रहा था. राजस्थान में सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा 31 दिसंबर के लिए 1,20,000 रुपये चार्ज कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराजा सुइट जिसकी कीमत एक रात के लिए 7 लाख रुपये है. इनबाउंड पर्यटन का प्रवाह बढ़ रहा है, जो अब तक काफी स्थिर और असंगत था. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की आमद के कारण रेट काफी बढ़ गई हैं.