दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत ने 2023-24 में अब तक रिकॉर्ड 41 हजार से ज्यादा पेटेंट दिए : पीयूष गोयल - भारतीय पेटेंट कार्यालय

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस साल 15 नवंबर तक सबसे अधिक 41,010 पेटेंट प्रदान किये गए हैं. साथ ही कहा कि भारत के युवा इस तरह की प्रगति के बड़े फायदा होगा. पढ़ें पूरी खबर...(Commerce and Industry Minister Piyush Goyal, patents, India grants record)

Commerce and Industry Minister Piyush Goyal
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

By PTI

Published : Nov 17, 2023, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारतीय पेटेंट कार्यालय ने इस वित्तीय वर्ष में 15 नवंबर तक सर्वोच्च 41,010 पेटेंट प्रदान किये हैं. वित्तीय वर्ष 2013-14 में 4,227 पेटेंट दिए गए. पीयूष गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी हैं. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पेटेंट देने का यह एक रिकॉर्ड है. 2023-24 में अब तक की सबसे अधिक संख्या में पेटेंट दिए गए. इनोवेशन ड्रिवेन नॉलेज इकोनॉमी की दिशा में भारत की यात्रा में उन्होंने ये बात कही है.

उन्होंने कहा कि भारत के युवा इस तरह की प्रगति के बड़े फायदा होगा. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि भारत में पेटेंट आवेदनों में वृद्धि यहां के युवाओं के बढ़ते इनोवेटिव उत्साह को दर्शाती है और आने वाले समय के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भारतीयों द्वारा पेटेंट आवेदनों में 31.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे शीर्ष 10 फाइलर्स में किसी भी अन्य देश की तुलना में 11 साल की वृद्धि हुई है. साथ ही कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विकास को गति देने के लिए नवाचार आधारित ज्ञान अर्थव्यवस्था का जी का दृष्टिकोण तेजी से आकार ले रहा है.

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने गुरुवार को एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के स्वागत समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात की है. एक्स को पर पोस्ट करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा कि एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के स्वागत समारोह में POTUS के साथ यह एक सम्माननीय बैठक थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details