नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारतीय पेटेंट कार्यालय ने इस वित्तीय वर्ष में 15 नवंबर तक सर्वोच्च 41,010 पेटेंट प्रदान किये हैं. वित्तीय वर्ष 2013-14 में 4,227 पेटेंट दिए गए. पीयूष गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी हैं. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पेटेंट देने का यह एक रिकॉर्ड है. 2023-24 में अब तक की सबसे अधिक संख्या में पेटेंट दिए गए. इनोवेशन ड्रिवेन नॉलेज इकोनॉमी की दिशा में भारत की यात्रा में उन्होंने ये बात कही है.
उन्होंने कहा कि भारत के युवा इस तरह की प्रगति के बड़े फायदा होगा. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि भारत में पेटेंट आवेदनों में वृद्धि यहां के युवाओं के बढ़ते इनोवेटिव उत्साह को दर्शाती है और आने वाले समय के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भारतीयों द्वारा पेटेंट आवेदनों में 31.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे शीर्ष 10 फाइलर्स में किसी भी अन्य देश की तुलना में 11 साल की वृद्धि हुई है. साथ ही कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विकास को गति देने के लिए नवाचार आधारित ज्ञान अर्थव्यवस्था का जी का दृष्टिकोण तेजी से आकार ले रहा है.