मुंबई:घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच बुधवार को रुपया U.S. Dollar के मुकाबले सात पैसे की बढ़त के साथ 83.18 पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि विदेशी institutional निवेशकों की बिकवाली के दबाव का असर Indian currency पर पड़ा. Interbank Foreign Exchange Regulation Market में रुपया 83.20 प्रति डॉलर पर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 83.15 से 83.24 के दायरे में करोबार करने के बाद अंत में 83.18 (अस्थायी) पर बंद हुआ.
इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त दर्ज की है. मंगलवार को रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख currencies के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी घटकर 105.73 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट crude वायदा 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 87.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.