नई दिल्ली :इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली परिसरों में छापेमारी की है. आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फार्मा कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर यह कार्रवाई की गई है. जो अगले 1-2 दिनों तक चल सकती है. इस कार्रवाई के साथ ही कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक गिर कर 1,306 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी के दिल्ली और आस-पास के स्थानों में कंपनी के परिसरों में छानबीन और तलाशी चल रही है. साथ ही दस्तावेजों के संबंध में लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. इस कार्रवाई से फार्मा कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
कंडोम समेत कई फेमस प्रोडक्ट्स बनाने वाली फार्मा कंपनी दो दिन पहले मंगलवार को ही शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी. जिसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया था. Mankind Pharma Share 32.40 फीसदी से बढ़कर 1430 रुपये पर बंद हुए थे. बता दें कि कंपनी हाल ही में 25 से 27 अप्रैल तक तीन दिन के लिए IPO लेकर आई थी. जो कि एवलॉन टेक्नोलॉजी के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ था. मैनकाइड फार्मा ने यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रखा था, जिसमें 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर की ब्रिकी हुई थी.
मैनकाइंड फार्मा बिक्री के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी घरेलू दवा कंपनी है. मैनकाइंड फार्मा बिक्री के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी घरेलू दवा कंपनी है. इस वक्त मैनकाइड फार्मा कंपनी की मार्केट कैप 57,045.80 करोड़ रुपये है. हले दिन मंगलवार को वॉल्यूम के लिहाज से, फर्म के 12 लाख शेयर, दिन के दौरान BSE पर और NSE पर 3.31 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ था.
पढ़ें :Mankind Pharma IPO: मैनकाइंड फार्मा आईपीओ का प्राइस हुआ फिक्स, अगले हफ्ते मिलेगा पैसा लगाने का मौका