दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बढ़ती कीमतों के बीच भारत में हुई घरों की रिकॉर्ड तोड़ सेल, जानें कौन शहर है सबसे आगे - Mumbai Housing sales

Housing sales rise- इस साल भारत के टॉप 7 शहरों में हाउसिंग सेल में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनारॉक के अनुसार कीमतों में औसतन 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जानें कौन से शहर में हुई सबसे ज्यादा सेल. पढ़ें पूरी खबर...

Housing sales
बढ़ती कीमतों के बीच भारत में हुई घरों की रिकॉर्ड तोड़ सेल

By PTI

Published : Dec 28, 2023, 12:02 PM IST

नई दिल्ली:इस साल भारत के टॉप 7 शहरों में हाउसिंग सेल में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनारॉक के अनुसार कीमतों में औसतन 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद सात प्रमुख शहरों में आवास की बिक्री इस साल 31 फीसदी बढ़कर लगभग 4.77 लाख इकाई हो गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने गुरुवार को सात प्रमुख प्राथमिक आवास बाजार का वार्षिक डेटा जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि इस कैलेंडर वर्ष में आवास की बिक्री 2022 में 3,64,870 इकाइयों से बढ़कर 4,76,530 इकाई हो गई है.

बढ़ती कीमतों के बीच भारत में हुई घरों की रिकॉर्ड तोड़ सेल

एनारॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा कि 2023 हमारे लिए अभूतपूर्व रहा है. वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों, घरेलू संपत्ति की बढ़ती कीमतों और इस साल की पहली छमाही में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय आवास क्षेत्र में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि टॉप 7 शहरों में आवास की बिक्री 2022 के पिछले उच्च स्तर को पार कर गई और नए लॉन्च मौजूदा आवास मांग के अनुरूप रहे. उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतें और ब्याज दरों के साथ-साथ वैश्विक बाजार की अनिश्चितताएं आवासीय बिक्री को प्रभावित करेंगी, लेकिन उच्च मांग बनी रही. आंकड़ों के अनुसार, टॉप सात शहरों में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) में सबसे अधिक बिक्री देखी गई.

बढ़ती कीमतों के बीच भारत में हुई घरों की रिकॉर्ड तोड़ सेल

जानें टॉप 7 शहर को, जहा हुई सबसे ज्यादा ब्रिकी

  1. मुंबई में बिक्री पिछले साल के 1,09,730 यूनिट से इस साल 40 फीसदी बढ़कर 1,53,870 यूनिट हो गई.
  2. पुणे में आवास बिक्री 52 फीसदी बढ़कर 57,145 इकाइयों से 86,680 इकाइयों पर पहुंच गयी. ॉ
  3. दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 63,710 इकाइयों से केवल 3 फीसदी बढ़कर 65,625 इकाई हो गई.
  4. बेंगलुरु में आवास की बिक्री 49,480 इकाइयों से 29 फीसदी बढ़कर 63,980 इकाई हो गई.
  5. हैदराबाद में बिक्री 30 फीसदी बढ़कर 47,485 इकाइयों से 61,715 इकाई हो गई.
  6. कोलकाता में बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 21,220 इकाई से 23,030 इकाई हो गई.
  7. चेन्नई में, बिक्री पिछले कैलेंडर वर्ष में 16,100 इकाइयों से इस वर्ष 34 फीसदी बढ़कर 21,630 इकाई हो गई.

दशक में आखिरी चरम 2014 के बाद 2022 में देखा गया, जिसमें इन सात शहरों में 3.43 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी. एनारॉक ने कहा कि शीर्ष सात शहरों में नई लॉन्चिंग 2023 में 25 फीसदी बढ़कर 4,45,770 इकाई हो गई, जबकि 2022 में 3,57,640 इकाई थी. एमएमआर में नई लॉन्चिंग पिछले साल के 1,24,650 यूनिट से 27 फीसदी बढ़कर इस साल 1,57,700 यूनिट हो गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details