हैदराबाद:HDFC Bank ने अपने दो पॉपुलर क्रेडिट कार्ड Regalia और Millenia लॉन्च किए थे. जिसे लोगों ने काफी पंसद भी किया. इस कार्ड में कस्टमर्स को काफी सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन इस बीच बैंक ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड के नियमें में कुछ बदलाव किए हैं. जानकारी के मुताबिक Bank ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लाउंज एक्सेस में बदलाव की घोषणा की है. बता दें, ये बदलाव 1 दिसंबर, 2023 से लागू होंगे.
चलिए जानते हैं कि Regalia क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस में क्या बदलाव हुए
नए बदलाव के तहत Regalia क्रेडिट कार्ड यूजर्स को Airport लाउंज एक्सेस करने के लिए हर तीन महीने में कम से कम एक लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जैसे ही Regalia क्रेडिट कार्ड यूजर तीन महीने में एक लाख रुपये खर्च कर लेगा, वैसे ही वह HDFC Bank की वेबसाइट के Regalia Smartbuy पेज पर जाकर lounge access का Voucher पा सकता है. HDFC Bank की तरफ से Complimentary lounge access पर भी लिमिट लगाई गई है. अब तीन महीने की समय सीमा को पूरा करने वाले यूजर्स को ही ज्यादा से ज्यादा दो बार Complimentary lounge access को एक्सेस करने का लाभ मिलेगा.