दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

HDFC Bank ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड नियम में किए बदलाव - Regalia and Millenia

HDFC Bank ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस में कुछ बदलाव किया है. ये बदलाव 1 दिसंबर, 2023 से लागू होगा. पढ़ें पूरी खबर... (HDFC Bank changes Regalia Credit Card rules, HDFC Bank Regalia Credit Card, Regalia Smartbuy, Complimentary lounge access)

HDFC Bank ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड
HDFC Bank ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 3:24 PM IST

हैदराबाद:HDFC Bank ने अपने दो पॉपुलर क्रेडिट कार्ड Regalia और Millenia लॉन्च किए थे. जिसे लोगों ने काफी पंसद भी किया. इस कार्ड में कस्टमर्स को काफी सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन इस बीच बैंक ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड के नियमें में कुछ बदलाव किए हैं. जानकारी के मुताबिक Bank ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लाउंज एक्सेस में बदलाव की घोषणा की है. बता दें, ये बदलाव 1 दिसंबर, 2023 से लागू होंगे.

HDFC Bank ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड

चलिए जानते हैं कि Regalia क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस में क्या बदलाव हुए
नए बदलाव के तहत Regalia क्रेडिट कार्ड यूजर्स को Airport लाउंज एक्सेस करने के लिए हर तीन महीने में कम से कम एक लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जैसे ही Regalia क्रेडिट कार्ड यूजर तीन महीने में एक लाख रुपये खर्च कर लेगा, वैसे ही वह HDFC Bank की वेबसाइट के Regalia Smartbuy पेज पर जाकर lounge access का Voucher पा सकता है. HDFC Bank की तरफ से Complimentary lounge access पर भी लिमिट लगाई गई है. अब तीन महीने की समय सीमा को पूरा करने वाले यूजर्स को ही ज्यादा से ज्यादा दो बार Complimentary lounge access को एक्सेस करने का लाभ मिलेगा.

निःशुल्क लाउंज प्रवेश

वहीं, जो लोग विदेश में रहते हैं, वे अगर Complimentary lounge access का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें पहले खर्च सीमा को पार करना होगा, उसके बाद priority pass के लिए एक एप्लिकेशन देना होगा. इस बीच बता दें कि उन्हें केवल 6 कंप्लीमेंट्री लाउंज की एक्सेस करने की अनुमति मिलेगी. वहीं, अगर कोई 6 बार से ज्यादा lounge access करता है तो उन्हें तकरीबन 27 Doller GST अदा करना होगा.

HDFC Bank ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड

ये भी पढ़े-

Swiggy-HDFC Credit Card : स्विगी ने एचडीएफसी बैंक के साथ लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे

Last Updated : Nov 2, 2023, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details