नई दिल्ली:जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल की बैठक आगामी 7 अक्टूबर को होने वाली है. इस बैठक में 18 फीसदी जीएसटी घटाने से लेकर और कई मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक है. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगने वाला जीएसटी घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है. इसके साथ ही मोटे अनाज पर भी जीएसटी को घटाया जा सकता है. इस बैठक में कई अहम मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है.
इस लिस्ट में बीमा से लेकर ऑनलाइन गेमिंग कंपनी भी शामिल है, जिनके जीएसटी के बदलाव को लेकर बात हो सकती है. इस बैठक का सबसे बड़ा असर कई बड़े इंडस्ट्री पर दिख सकता है. बैठक में कंपनियों के द्वारा लिया गए लोन के बदले ऑफर की जाने वाली कॉर्पोरेट गारंटी पर भी 18 फीसदी का जीएसटी लगाया जा सकता है. इसके साथ ही Extra Neutral Alcohol पर लगने वाले टैक्स पर भी बदलाव होने का उम्मीद है.