दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

GST Council Meet : जीएसटी काउंसिल बैठक 7 अक्टूबर को, इन चीजों के टैक्स रेट में कटौती या बढ़ोत्तरी की संभवाना - जीएसटी काउंसिल बैठक

आने वाले 7 तारीख को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में GST के बदलाव को लेकर बात हो सकती है. किन चीजों की जीएसटी दर पर हो सकता है बदलाव. पढ़ें पूरी खबर...

GST Council Meet
जीएसटी काउंसिल बैठक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:50 PM IST

नई दिल्ली:जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल की बैठक आगामी 7 अक्टूबर को होने वाली है. इस बैठक में 18 फीसदी जीएसटी घटाने से लेकर और कई मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक है. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगने वाला जीएसटी घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है. इसके साथ ही मोटे अनाज पर भी जीएसटी को घटाया जा सकता है. इस बैठक में कई अहम मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है.

इस लिस्ट में बीमा से लेकर ऑनलाइन गेमिंग कंपनी भी शामिल है, जिनके जीएसटी के बदलाव को लेकर बात हो सकती है. इस बैठक का सबसे बड़ा असर कई बड़े इंडस्ट्री पर दिख सकता है. बैठक में कंपनियों के द्वारा लिया गए लोन के बदले ऑफर की जाने वाली कॉर्पोरेट गारंटी पर भी 18 फीसदी का जीएसटी लगाया जा सकता है. इसके साथ ही Extra Neutral Alcohol पर लगने वाले टैक्स पर भी बदलाव होने का उम्मीद है.

आगामी 7 को लगेगी जीएसटी बदलाव पर मोहर
इस जीएसटी काउंसिल मीटिंग में EV बैटरी, इंश्योरेंस कंपनी, मिलेट्स के दरों में बदलाव किया जा सकता है. फिटमेंट कमेटी की सिफारिशों में मिलेट्स पर 18 फीसदी जीएसटी घटाकर 12 फीसदी करने की बात भी सामने आ रही है. जीएसटी काउंसिल मीटिंग की बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी.

ये भी पढ़ें-Online Gaming: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग में होने जा रहे बदलाव, जाने क्या-क्या बदलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details