नई दिल्ली :सोना खरीदने वालो के लिए सोना की कीमत से जुड़ी एक बड़ी खबर है. अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है, तो पहले इस खबर को पढ़िए. सोना की कीमत ने एक नया रिकार्ड बनाया है. जहां बैंक डूब रहे हैं वहीं, सोना चमक रहा है. दुनियाभर में बैंकिंग संकट के बीच गोल्ड लगातार नई ऊचाइयों पर पहुंच रहा है. चांदी भी इस मामले में पीछे नहीं है. वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र में चिंताओं के कारण सोना सोमवार को 1 फीसदी की उछाल के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
सोना हुआ 60,000 के पार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 61, 600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्ड का भाव 58,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत में भी हुआ इजाफा
सोने के अलावा चांदी भी आज तेजी के साथ ट्रेड कर रही है. Silver का भाव आज 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 69,353 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर कर रही है.