दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Future Retail Bankruptcy: फ्यूचर रिटेल को खरीदने ये कंपनी आई सामने, अंबानी-अडाणी रेस से बाहर - बिग बाजार न्यूज

Big Bazar वाली फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए बीते अप्रैल महीने में खरीदरों की होड़ लगी थी, लेकिन अब इस रेस में सिर्फ एक ही कंपनी रह गई है. जिसने फ्यूचर रिटेल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. आइए जानते हैं उस कंपनी के बारे में....

Future Retail Bankruptcy
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 12:38 PM IST

Updated : May 19, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : किशोर बियानी के नेतृत्व वाली कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड दिवालिया हो चुकी है. इसे खरीदने के लिए अंबानी-अडाणी समेत 49 कंपनियां रेस में थी. लेकिन अब सिर्फ एक कंपनी SpaceMantra ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. NBCC के पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार मित्तल और आशीष अग्रवाल द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी ने अधिग्रहण सौदे के लिए 550 करोड़ रुपये की पेशकश की है. लेकिन यह राशि वित्तीय लेनदारों के 19,200 करोड़ रुपये के कुल बकाया के 3 फीसदी से भी कम है.

हालांकि SpaceMantra की योजना में कंपनी सौंपने के छह महीने के भीतर संपत्ति की बिक्री पूरी करने के बाद 550 करोड़ रुपये का भुगतान शामिल है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर संपत्ति की बिक्री नहीं होती है, तो कंपनी के पास उधारदाताओं को संपत्ति वापस देने का अधिकार होगा. SpaceMantra भवन निर्माण सामग्री के खुदरा विक्रेता वाली कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है.

बिग बाजार वाली फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए बीते अप्रैल माह में कई खरीदारों के बीच होड़ लगी थी. जिसमें अंबानी-अडाणी समेत 49 कंपनियां Future Retail को खरीदने के लिए रेस में लगी थीं. लेकिन हाल ही में यह जानकारी मिली कि इस कंपनी को खरीदने के लिए Ambani-Adani रेस से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा ज्यादातर कंपनियों ने भी Future Retail को खरीदने से अपने हाथ पीछे कर लिए. इसके बाद खरीदारी के फाइनल राउंड में सिर्फ 6 कंपनियां बच गईं. जिसमें स्पेस मंत्रा, पिनेकल एयर, पलगुन टेक एलएलसी, लहर सॉल्यूशन, गुडविल फर्नीचर और सर्वभिष्ट ई-वेस्ट मैनेजमेंट जैसी कंपनी शामिल रही. जिसमें से SpaceMantra ने किशोर बियानी की दिवालिया कंपनी फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई थी.

बिग बाजार वाली फ्यूचर रिटेल कंपनी पर अलग-अलग क्रेडिटर्स के 21,000 करोड़ की देनदारी है. एनएलसीटीसी ने फ्यूचर ग्रुप को दिवाला समाधान के लिए 90 दिनों का समय दिया है. गौरतलब है कि फ्यूचर रिटेल कि ये दूसरी नीलामी है. इससे पहले रिलायंस रिटेल के बीच Future Retail का समझौता होते- होते रह गया था. कुछ कानूनी अड़चनों की वजह से रिलायंस और फ्यूचर रिटेल की डील नहीं हो पाई थी. देश में कभी फ्यूचर रिटेल की फ्लैगशीप कंपनी बिग बाजार का डंका बजता था. फिर इसके बुरे दिन शुरू हुए और यह फर्म दिवालिया हो गई.

पढ़ें :Future Retail Limited की संपत्ति पर इन कंपनियों की नजर, रिलायंस, अडाणी समेत 49 इंडस्ट्रियों ने सौंपा ईओआई

Last Updated : May 19, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details