दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.7 प्रतिशत रहा

महालेखा नियंत्रक (CAG) की तरफ से जारी आंकड़े बताते हैं कि मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए वास्तविक रूप में राजकोषीय घाटा 15,86,537 करोड़ रुपये रहा है जो GDP का 6.7 प्रतिशत है.

Fiscal deficit
राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2022

By

Published : May 31, 2022, 4:50 PM IST

नई दिल्ली :वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 6.71 प्रतिशत रहा है, जो 6.9 प्रतिशत के संशोधित बजट अनुमान से कम है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकडों के मुताबिक सरकार ने पहले राजकोषीय घाटा 6.8 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया गया था.

महालेखा नियंत्रक (CAG) की तरफ से जारी आंकड़े बताते हैं कि मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए वास्तविक रूप में राजकोषीय घाटा 15,86,537 करोड़ रुपये रहा है जो जीडीपी का 6.7 प्रतिशत है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत एक फरवरी को वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते समय अनुमान जताया था कि वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा 15,91,089 करोड़ रुपये यानी जीडीपी का 6.9 प्रतिशत रहेगा. आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021-22 के अंत में राजस्व घाटा 4.37 प्रतिशत रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details