दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Festive Season Sale: त्योहारों से पहले ही टूटा कारों की बिक्री का रिकॉर्ड, सीजन में 35 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान - car company

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. इससे पहले ही वाहन निर्माताओं ने मांग का अनुमान लगाते हुए अपने डीलर्स को स्टॉक भेजने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी हैं. बता दें, पिछले साल की तुलना में इस साल 10 लाख से ज्यादा वाहनों की ब्रिकी का अनुमान है. पढ़ें पूरी खबर...

Festive Season Sale
फेस्टिव सीजन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Oct 2, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही कार बाजार गुलजार नजर आ रहा है और कारों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. अब त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपने डीलर्स को वाहनों के स्टॉक डिलीवर करने शुरू कर दिए हैं. लेकिन त्योहारों से पहले ही सितंबर महीने में वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ ब्रिकी हुई. आंकड़ों की माने तो कार कंपनियों ने सितंबर माह में कुल 3,63,733 कारों की ब्रिकी की.

वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक सितंबर माह में ही सबसे ज्यादा कारें बेची गईं हैं. इससे पहले अगस्त 2023 में कुल 3,59,648 कारों की बिक्री हुई, जबकि जुलाई 2023 में 3,50,210 यूनिट्स, जून 2023 में 3,27,611 यूनिट्स, मई 2023 में 3,30,149 यूनिट्स और अप्रैल 2023 में 3,31,378 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की गई थी. वित्त वर्ष 2023 में अब तक करीब 20,60,996 कारों की बिक्री की जा चुकी है.

सालाना बिक्री पर नजर डालें को कारों की बिक्री में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. सितंबर माह में हुई बिक्री की बात करें तो बीते माह मारुति सुजुकी ने 1,50,812 कारों की बिक्री के साथ पहला स्थान हासिल किया है. बीते साल सितंबर में हुई बिक्री से तुलना करें तो कंपनी की बिक्री 2 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के तौर पर हुंडई ने सितंबर माह में 54,241 कारों की बिक्री की और सितंबर 2022 के मुकाबले 9 प्रतिशत की बढ़त हासिल की.

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2023 में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और 45,317 यूनिट्स की बिक्री की. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर 2022 के मुकाबले सितंबर 2023 में अपनी बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 41,267 कारों को बेचा. बता दें कि साल 2021 में फेस्टिव सीजन के दौरान 9.34 लाख यूनिट्स की ब्रिकी हुई थी, जो साल 2022 में घटकर 8.92 लाख यूनिट्स पर आ पहुंची थी. संभावना जताई जा रही है कि इस साल त्योहारी सीजन के दौरान ये आकड़ा 35 फीसदी तक बढ़ सकता है.

त्योहारी सीजन में हो सकती है बंपर मांग

त्योहारी सीजन से पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल त्योहारी सीजन में गाड़ियों की खरीदारी 35 फीसदी तक बढ़ सकती है. इस साल की ब्रिकी पिछले कई सालों के पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. त्योहारों को देखते हुए वाहन निर्माताओं ने क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने कर्मचारियों की छुट्टियां तक कैंसिल कर दी है.

कार बाजार में सितंबर महीने में कुल 3,63,733 व्हीकल की ब्रिकी हुई. इससे पहले अगस्त में 3,59,648 कारों की ब्रिकी हुई थी. इस महीने से त्योहारी सीजन भी शुरू होने वाले है, जिसको लेकर सभी वाहन निर्माताओं ने आपूर्ति को पूरा करने के लिए डीलर को स्टॉक भेजा है. भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में मारुति सुजुकी, हुंडई और टोयोटा है, जिनकी कारों की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा होती है. सितंबर महीने में रिकॉर्ड तोड़ ब्रिकी के बीच मारुति सुजुकी की सालाना ब्रिकी 2 फीसदी बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- Cars Price In Pak: भारत में बिकने वाली लाखों की कारें पाकिस्तान में बिक रहीं करोड़ों में, फॉर्च्यूनर की कीमत 2 करोड़
Last Updated : Oct 2, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details