नई दिल्ली : भारतीय निर्यात को लेकर एक अच्छी खबर है. पिछले साल की निर्यात की तुलना में इस साल एक्सपोर्ट 6 फीसदी बढ़ा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने गुरुवार को कहा कि देश का निर्यात बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 6 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 447 अरब डॉलर रहा. इसी के साथ देश से कुल निर्यात 2022-23 में 770 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, औषधि, रसायन और समुद्री उत्पादों के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन से निर्यात अच्छा रहा है.
आयात 16 फीसदी से बढ़ा :इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में निर्यात 422 अरब डॉलर था. देश का आयात भी आलोच्य वित्त वर्ष में 16.5 फीसदी बढ़कर 714 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले 2021-22 में 613 अरब डॉलर था. गोयल ने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात नई ऊंचाई पर पहुंचा है और 2022-23 में 14 फीसदी बढ़कर 770 अरब डॉलर रहा जो 1 साल पहले 676 अरब डॉलर था.