दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

PM Ujjwala Yojana: 75 लाख नए गैस कनेक्शन के लिए सरकार ने दी ₹1,650 करोड़ की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार 75 लाख नए गैस कनेक्शन देगी. जिस पर होने वाला खर्च केंद्र सरकार उठाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

IB Minister Anurag Thakur
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

By PTI

Published : Sep 13, 2023, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को 1,650 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार ने ये ऐलान बुधवार को किया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले की जानकारी दी. ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने पर सहमति जताई. इसके साथ ही इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाली कुल महिलाओं की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी.

ठाकुर ने आगे बताया कि 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने में लगभग 1,650 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसका बोझ केंद्र सरकार उठाएगी. यह राशि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को जारी की जाएगी. बता दें, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाते हैं. हाल ही में रक्षाबंधन से पहले भी केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details