नई दिल्ली : सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को 1,650 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार ने ये ऐलान बुधवार को किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले की जानकारी दी. ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने पर सहमति जताई. इसके साथ ही इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाली कुल महिलाओं की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी.