दिल्ली

delhi

Boat CEO On PM Modi : बोट सीईओ अमन गुप्ता बोले, हमारे जैसे उद्यमियों को फ्रांस में आमंत्रित करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद

By

Published : Jul 16, 2023, 1:28 PM IST

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट के सीईओ और सह-संस्थापक अमन गुप्ता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस की राजकीय यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल थे. प्रतिनिधिमंडल में जगह देने के लिए अमन गुप्ता ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Boat CEO On PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा

नई दिल्ली : घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट के सीईओ और सह-संस्थापक अमन गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस की राजकीय यात्रा के लिए आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने. गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा, 'कोई भी ताकत भारत को नहीं रोक सकती क्योंकि हमारा समय आ गया है.'

उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के साथ राजकीय यात्रा पर हमेशा दूसरी और तीसरी पीढ़ी के उद्यमियों को देखा जाता था, लेकिन अब उनके जैसे नए उद्यमियों को भी राजकीय यात्रा के दौरान आमंत्रित किया जा रहा है.' गुप्ता ने कहा, 'यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि यह भारत में उद्यमशीलता की भावना को दी गई मान्यता और समर्थन को दर्शाता है.'

शार्क टैंक इंडिया जज ने कहा कि उन्हें इंडो-फ्रेंच सीईओ फोरम में 'मेक इन इंडिया' और भारतीय स्टार्टअप के बारे में बोलने का अवसर मिला. उन्होंने पोस्ट किया, 'यात्रा का मुख्य आकर्षण बैस्टिल डे परेड देखना था, जहां भारतीय दल ने 'सारे जहां से अच्छा' बजाया.'

अमन गुप्ता और उनकी पत्नी प्रिया डागर ने इस साल मई में कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर भी वॉक किया था, इस आइकॉनिक प्रोग्राम में ऐसा करने वाले वे भारत के पहले उद्यमी थे. भारत में 2023 की पहली तिमाही में 25.1 मिलियन वियरेबल यूनिट्स की शिपमेंट देखी गई, जिसमें 80.9 प्रतिशत (साल-दर-साल) की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई. इमेजिन मार्केटिंग (बोट) ने 102.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टॉप पर जगह बनाए रखी.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details