दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani Infra India ने बिमल दयाल को बनाया CEO - बिमल दयाल

Bimal Dayal CEO of Adani Infra- अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के ट्रांसमिशन कारोबार प्रमुख बिमल दयाल को अडाणी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया है. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Adani Infra India
अडाणी

By PTI

Published : Dec 9, 2023, 3:19 PM IST

नई दिल्ली:अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के ट्रांसमिशन कारोबार प्रमुख बिमल दयाल को अडाणी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया है. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, दयाल अडाणी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया द्वारा थर्मल, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पाइपलाइन के कार्यान्वयन की देखरेख करेंगे.

प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना और कंदर्प पटेल के नेतृत्व में एईएसएल की वर्तमान प्रबंधन टीम, जिन्हें एईएसएल के सभी कार्यक्षेत्रों का प्रभार दिया गया है, ट्रांसमिशन, वितरण और स्मार्ट मीटर सेगमेंट की महत्वाकांक्षी वृद्धि को आगे बढ़ाएगी. बयान में कहा गया है कि नेतृत्व परिवर्तन अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय की बढ़ी हुई वृद्धि का समर्थन करने के लिए किया गया है. इस निर्णय को एईएसएल के निदेशक मंडल द्वारा विधिवत मंजूरी दे दी गई है.

इस कार्यकारी स्तर के परिवर्तन के साथ, कंपनियों के अदानी पोर्टफोलियो ने बुनियादी ढांचे के कारोबार को 15 फीसदी प्रति वर्ष की आक्रामक दर से बढ़ाने के अपने संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पोर्टफोलियो ने हाल ही में 7 रुपये से अधिक निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की है बयान में कहा गया है. भारत में सबसे बड़े बुनियादी ढांचे के खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रमुख स्थिति को मजबूत करने के लिए अगले 10 वर्षों में लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

अडाणी पोर्टफोलियो का हिस्सा, एक बहुआयामी संगठन है जिसकी बिजली पारेषण, वितरण, स्मार्ट मीटरिंग और कूलिंग समाधानों में उपस्थिति है. इसमें 20,000 सर्किट किमी का संचयी ट्रांसमिशन नेटवर्क है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details