दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Richest People Educational Qualifications: बर्नार्ड अरनॉल्ट से लेकर एलन मस्क तक, जानें दुनिया के सबसे अमीर लोगों ने कितनी की है पढ़ाई

बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलन मस्क, जेफ बेजोस और गौतम अडाणी अपनी संपत्ति के चलते दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है. लेकिन क्या आप इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की डिग्रियों के बारे में...

Richest People Educational Qualifications
सबसे अमीर लोग शैक्षिक योग्यता

By

Published : May 5, 2023, 4:20 PM IST

Updated : May 5, 2023, 4:37 PM IST

नई दिल्ली : फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ड, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और गौतम अडाणी का नाम शामिल है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पास 175.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जेफ बेजोस की नेटवर्थ 128.5 बिलियन डॉलर है. वहीं, दुनिया के सबसे लग्जिरियस सामानों की कंपनी LVMH के को- फाउंडर और चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेट वर्थ 263 बिलियन डॉलर है.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भी अमीरी में पीछे नहीं है उनकी नेटवर्थ 113 बिलियन डॉलर है. वहीं हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते अपनी आधी संपत्ति गंवा चुके गौतम अडाणी भी अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. उनके पास कुल 50 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. यह तो हो गई इन अमीर लोगों की संपत्ती के बारे में बात. आइए अब जानते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों ने कितनी पढ़ाई की है. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि ज्यादा पढ़े- लिखे लोग ही जीवन में सफलता हासिल करें. तो आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की शैक्षणिक योग्यता पर-

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क

एलन मस्क
टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क किंग्स्टन, ओंटारियो में क्वीन्स यूनिवर्सिटी से पढे़ हैं. इसके बाद इन्हें पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां उन्होंने 1997 में दो डिग्रियों में ग्रेजुएशन किया. मस्क ने बी.ए इकॉनोमिक्स और बैचलर ऑफ साइंस में डिग्रियां हासिल की है (Elon Musk Educational Qualifications). मस्क स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएडी भी कर रहे थे लेकिन दो दिन में ही वहां से निकाल दिए गए क्योंकि वह एक इंटरनेट स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे.

जेफ बेजोस शैक्षिक योग्यता

जेफ बेजोस
अमेजॉन के संस्थापक और चेयरमैन जेफ बेजोस अमेरिका के मियामी पाल्मेटो सीनियर हाई स्कूल से पढे़ हैं. इसके बाद 1982-1986 तक उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. जेफ बेजोस ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है (Jeff Bezos Educational Qualifications).

बर्नार्ड अरनॉल्ट शैक्षिक योग्यता

बर्नार्ड अरनॉल्ट
बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH Moet Hennessy- Louis Vuitton SE के चेयरमैन और सीईओ हैं. दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक, बर्नार्ड अरनॉल्ट लुइस विटन, क्रिश्चियन डायर और गिवेंची सहित लगभग 70 ब्रांडों के मालिक हैं (Bernard Arnault Educational Qualifications).

बिल गेट्स शैक्षिक योग्यता

बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने सिएटल के लेकसाइड स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने 13 साल की उम्र में अपना पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखा और बाद में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन से भी मिले. बिल गेट्स के माता-पिता ने उन्हें 1973 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लॉ यानी कानून की पढ़ाई करने के लिए मजबूर किया और गणित और कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई छुड़वा दी (Bill Gates Educational Qualifications).

गौतम अडाणी शैक्षिक योग्यता

गौतम अडाणी
अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी ने अहमदाबाद के सेठ चिमनलाल नागिदास विद्यालय से पढ़ाई की है. लेकिन जब वह कॉलेज में गए तो दूसरे साल के बाद ही कॉलेज छोड़ दिया और अपने बड़े भाई के व्यवसाय में शामिल हो गए (Gautam Adani Educational Qualifications).

पढ़ें :New Twitter Feature : एलोन मस्क ने कंटेंट क्रियेटर्स के लिए कमाई का अवसर खोला

Last Updated : May 5, 2023, 4:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details