नई दिल्ली : फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ड, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और गौतम अडाणी का नाम शामिल है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पास 175.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जेफ बेजोस की नेटवर्थ 128.5 बिलियन डॉलर है. वहीं, दुनिया के सबसे लग्जिरियस सामानों की कंपनी LVMH के को- फाउंडर और चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेट वर्थ 263 बिलियन डॉलर है.
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भी अमीरी में पीछे नहीं है उनकी नेटवर्थ 113 बिलियन डॉलर है. वहीं हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते अपनी आधी संपत्ति गंवा चुके गौतम अडाणी भी अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. उनके पास कुल 50 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. यह तो हो गई इन अमीर लोगों की संपत्ती के बारे में बात. आइए अब जानते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों ने कितनी पढ़ाई की है. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि ज्यादा पढ़े- लिखे लोग ही जीवन में सफलता हासिल करें. तो आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की शैक्षणिक योग्यता पर-
एलन मस्क
टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क किंग्स्टन, ओंटारियो में क्वीन्स यूनिवर्सिटी से पढे़ हैं. इसके बाद इन्हें पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां उन्होंने 1997 में दो डिग्रियों में ग्रेजुएशन किया. मस्क ने बी.ए इकॉनोमिक्स और बैचलर ऑफ साइंस में डिग्रियां हासिल की है (Elon Musk Educational Qualifications). मस्क स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएडी भी कर रहे थे लेकिन दो दिन में ही वहां से निकाल दिए गए क्योंकि वह एक इंटरनेट स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे.
जेफ बेजोस
अमेजॉन के संस्थापक और चेयरमैन जेफ बेजोस अमेरिका के मियामी पाल्मेटो सीनियर हाई स्कूल से पढे़ हैं. इसके बाद 1982-1986 तक उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. जेफ बेजोस ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है (Jeff Bezos Educational Qualifications).