दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Home Rentals: 2BHK फ्लैट का मंथली रेंट 23 फीसदी तक हुआ महंगा, 2023 में और बढ़ सकता है किराया!

2BHK फ्लैट के रेंट को लेकर संपत्ति सलाहाकार फर्म एनारॉक की रिपोर्ट आई है. जिसमें बताया गया है कि देश के टॉप-7 शहरों में बीते तीन सालों में फ्लैट के किराए में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. जानें किस शहर में रेंट का क्या है हाल और क्या 2023 में किराया और बढ़ सकता है? जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Home Rentals
2BHK फ्लैट का मंथली रेंट

By

Published : Feb 13, 2023, 11:07 AM IST

नई दिल्ली : घरों की बढ़ती डिमांड के कारण इसके किराए में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. संपत्ति सलाहाकार फर्म एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार देश के टॉप-7 शहरों में 2 कमरे के फ्लैट (2 BHK Flat) के किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ये बढ़ोत्तरी पिछले तीन सालों से देखी जा रही है. Anarock की रिपोर्ट के अनुसार साल 2019-2022 में घर के किराए में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस इजाफे का कारण बताते हुए एनारॉक ग्रुप के मालिक अनुज पूरी नेकहा कि घरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते इसके किराए भी बढ़ रहे हैं.

शहरों के हिसाब से 2BHK का रेट
Anarock Report की डेटा के अनुसार दिल्ली से सटे नोएडा में घर के किराए में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. साल 2019 में नोएडा सेक्टर -150 में 2 BHK फ्लैट का किराया 15,500 रुपए था जो अब बढ़कर 19,000 रुपए तक पहुंच गया है. इसके अलावा दिल्ली के द्वारका में फ्लैट रेंट 13 फीसदी तक बढ़ गया है. वहीं, गुरुग्राम के इलाकों में रेंटमें 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां तीन सालों में फ्लैट का रेंट 25,000 रुपये से बढ़कर 28,500 रुपये तक पहुंच गया है.

हैदराबाद के Hitech City rose में रेंटमें 7 फीसदी का इजाफा हुआ है. यहां 2 BHK फ्लैट का रेंट23,000 रुपये से बढ़कर 24,600 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, देश का आईटी हब बेंगलुरु (Bengaluru) के भाव में 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अवाला देश की आर्थिक राजधानी मुबंई के चेंबूर इलाके में में रेंट13 फीसदी और पुणे में रेंटमें 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. कोलकाता में 16 फीसदी तक रेंट बढ़ गया है और चेन्नई के रेंटमें 13 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

2023 में और बढ़ सकता है किराया
देश के बड़े शहरों में घरों के किराए इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहें हैं इस बारे में जानकारी देते हुए अनुज पुरी ने बताया कि घरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. यह मांग 2023 में भी बनी रहेगी. ऐसे में आने वाले दिनों में घरों का किराया और बढ़ सकता है. कोरोना का प्रकोप कम होने के कारण लोग अब अपने होमटाउन से बाहर दूसरे इलाकों में नौकरी करने के लिए जा रहे हैं, जिससे किराए पर घरों की मांग बढ़ रही है. पुरी ने आगे कहा कि कोरोना काल में 2 साल की गिरावट के बाद अब अचानक बढ़ी डिमांड से घरों के किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

पढ़ें :Solar rooftop scheme: आप भी पाएं बिजली बिल से छुटकारा, घर की छत पर लगवाएं सब्सिडी वाला सोलर पैनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details