दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani Group को मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, EBITDA आय का लक्ष्य रखा ₹90,000 करोड़

अडाणी समूह ने कारोबार में मजबूत वृद्धि की उम्मीद जताई है. ग्रुप ने प्री-टैक्स प्रॉफिट में 20 फीसदी तक सालाना बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया है. साथ ही Adani Group ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए समय से पहले 2.65 अरब डॉलर का कर्ज चुकाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Adani Group
अडाणी समूह

By

Published : Jun 26, 2023, 10:01 AM IST

नई दिल्ली :पोर्ट से लेकर पावर तक अपना कारोबार फैला चुके अडाणी समूह को आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. अडाणी समूह ने कारोबार में मजबूत वृद्धि के साथ कर-पूर्व लाभ में 20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 2-3 साल में एबिटडा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) को बढ़ाकर 90,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने एक टिप्पणी में यह बात कही.

निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए समय से पहले चुकाया कर्ज
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने इस साल की शुरुआत में यानी 24 जनवरी को अडाणी समूह पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें ग्रुप पर स्टॉक मैन्यूपुलेशन और शेयरों में धोखाधड़ी जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस रिपोर्ट के बाद Adani Group को भारी नुकसान हुआ था. हालांकि अब कंपनी रिकवरी की राह पर है. समूह ने निवेशकों का विश्वास वापस जीतने के लिए इसी महीने कुल 2.65 अरब डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 265 करोड़ रुपये) का ऋण समय से पहले चुकाया. निवेशकों को ये दिखाने के लिए अडाणी समूह के पास पैसा पर्याप्त है.

प्री टैक्स प्रॉफिट ज्यादा बढ़ने की उम्मीद
अडाणी समूह अब हवाई अड्डों, सीमेंट, नवीकरणीय ऊर्जा, सौर पैनल, परिवहन, रसद, बिजली और पारेषण जैसे क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि देख रहा है. कंपनी ने कहा कि समूह के कई नए बुनियादी ढांचे के निवेश से भी आने वाले वर्षों में लाभ मिलने लगेगा. समूह ने एक बयान में कहा कि उसे आगामी वर्षों में एबिटडा 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा के साथ एकस्ट्रा इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details