नई दिल्ली :पोर्ट से लेकर पावर तक अपना कारोबार फैला चुके अडाणी समूह को आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. अडाणी समूह ने कारोबार में मजबूत वृद्धि के साथ कर-पूर्व लाभ में 20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 2-3 साल में एबिटडा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) को बढ़ाकर 90,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने एक टिप्पणी में यह बात कही.
निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए समय से पहले चुकाया कर्ज
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने इस साल की शुरुआत में यानी 24 जनवरी को अडाणी समूह पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें ग्रुप पर स्टॉक मैन्यूपुलेशन और शेयरों में धोखाधड़ी जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस रिपोर्ट के बाद Adani Group को भारी नुकसान हुआ था. हालांकि अब कंपनी रिकवरी की राह पर है. समूह ने निवेशकों का विश्वास वापस जीतने के लिए इसी महीने कुल 2.65 अरब डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 265 करोड़ रुपये) का ऋण समय से पहले चुकाया. निवेशकों को ये दिखाने के लिए अडाणी समूह के पास पैसा पर्याप्त है.