नई दिल्ली:अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज को डाउ जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से हटाने का फैसला किया गया है. 7 फरवरी 2023 से अडानी इंटरप्राइजेज इस इंडेक्स में ट्रेड नहीं करेगा. इससे अडानी समूह को अमेरिकी शेयर बाजार से झटका लगा है. अमेरिकी शेयर बाजार ने अपने इंडेक्स में इस बदलाव किए जाने की जानकारी दी है.
एसएंडपी डाउ जोंस ने कहा है कि वह सात फरवरी से अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को सस्टेनेबिलिटी सूचकांकों से हटा देगा. एसएंडपी डाउ जोंस ने कहा कि अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों से प्रेरित एक मीडिया और स्टेकहोल्डर विश्लेषण के बाद यह कदम उठाया गया है. प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने अडानी समूह की तीन कंपनियों - अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Port) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) ढांचे के तहत रखा है.
एसएंडपी डॉव जोन्स इंडेक्स ने एक बयान में कहा, 'अडानी एंटरप्राइजेज को अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों से प्रेरित एक मीडिया और स्टेकहोल्डर विश्लेषण के बाद डॉव जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा.' यह डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में बदलाव करेगा, जो 7 फरवरी को खुलने से पहले प्रभावी होगा. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को सुबह के कारोबार में बीएसई पर 15 फीसदी कम कारोबार कर रहे थे.