नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए दिल्ली पूरी तरह से सज कर तैयार है. यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान के इंटरनेशन एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर में होगा. जहां देश-विदेश के कई दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगेगा. मसलन अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, साऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जैसे कई राजनेता शामिल होंगे.
ये बिजनेस टायकून होंगे शामिल
इस समिट में भारत के कई बिजनेस टायकून भी शिरकत करेंगे. जिसमें मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडाणी जैसे 500 बिजनेस टायकून शिरकत करेंगे. ये लोग 9 सितंबर को जी20 समिट के बाद डिनर में शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी और अडाणी के अलावा टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran), आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla), भारतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) जैसे कई दिग्गज इंडस्ट्रिलिस्ट भी शामिल होंगे. ये तो हो गए भारतीय दिग्गज इसके अलावा इस डिनर पर अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख भी शामिल होंगे. जो देश की अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे.