नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन जारी है. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में देश-दुनिया के कई दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है. विश्व के कुल 29 देशों के राजनेता इसमें शामिल हुए हैं. उनके आवभगत के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया. लेकिन क्या आपने सोचा है इस सब में कितना खर्च आया होगा और इसमें शामिल देशों की अर्थव्यवस्था में कितना योगदान है?
10 करोड़ डॉलर खर्च
G20 की अध्यक्षता भारत को पिछले साल ही मिली और तभी से वो इसकी तैयारियों में लग गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी तैयारी को लेकर देश के 50 से अधिक शहरों में लगभग 200 बैठकों का आयोजन किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन के आयोजन में करीब 10 करोड़ डॉलर यानी 4100 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस खर्च को 12 भागों में बांटा गया था. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों की सफाई, स्ट्रीट साइनेज, रोशनी का इंतजाम और फुटपाथों का रखरखाव आदि शामिल है.