नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भी कारोबारी रुझान मजबूत रहा, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई.
साप्ताहिक आधार, निफ्टी 11,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ और सेंसेक्स में भी 500 अंकों से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. सकारात्मक विदेशी संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला और जोरदार लिवाली देखी गई.
ये भी पढ़ें-5जी नेटवर्क शुरू करने वाला दुनिया का पहला शहर बना शंघाई
विदेशी पोर्टफोलियो निवेश बढ़ने से निवेशकों के रुझान को मजबूती मिली और कारोबारी सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 508.30 अंक यानी 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 38,672.91 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 167 अंक यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स सोमवार को 355.70 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 102.65 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 11,354.25 पर बंद हुआ. अगले दिन मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 424.50 अंक यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 38,233.41 पर बंद हुआ.