नई दिल्ली : रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक बयान में कहा कि अप्रैल के मध्य से विभिन्न राज्यों द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन या अन्य प्रतिबंधों से उद्योग प्रभावित हुआ है और संक्रमण की आशंका से यात्रा को लेकर सतर्कता बढ़ गई है. बयान के मुताबिक इसके चलते कोविड-पूर्व स्तर पर पहुचने की समयसीमा पिछले अनुमानों से 6-8 महीने आगे खिसक गई है. उद्योग की आय अब वित्त वर्ष 2023-24 तक ही कोविड-पूर्व स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-अमूल ने दूध की कीमतों को कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया