मुंबई:अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की ओर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाये जाने के बीच निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ने से बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 245 अंक से अधिक की गिरावट देखने को मिली. कारोबारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा की निकासी का असर भी बाजार पर देखने को मिला.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.38 बजे 260.74 अंकों की गिरावट के साथ 37,722.00 पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी भी लगभग इसी समय 94.45 अंकों की कमजोरी के साथ 11,236.60 पर कारोबार करते देखा गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,990.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.6 अंकों की कमजोरी के साथ 11,372.25 पर खुला.