दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, शुरूआती कारोबार में 245 अंक गिरा सेंसेक्स - सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,990.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.6 अंकों की कमजोरी के साथ 11,372.25 पर खुला.

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, शुरूआती कारोबार में 245 अंक गिरा सेंसेक्स

By

Published : Jul 24, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 12:42 PM IST

मुंबई:अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की ओर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाये जाने के बीच निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ने से बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 245 अंक से अधिक की गिरावट देखने को मिली. कारोबारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा की निकासी का असर भी बाजार पर देखने को मिला.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.38 बजे 260.74 अंकों की गिरावट के साथ 37,722.00 पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी भी लगभग इसी समय 94.45 अंकों की कमजोरी के साथ 11,236.60 पर कारोबार करते देखा गया.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयर

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,990.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.6 अंकों की कमजोरी के साथ 11,372.25 पर खुला.

ये भी पढ़ें-डीडीए ड्रॉ में 8,438 लोगों को मिला आशियाना, पेपरलेस थी पूरी हाउसिंग स्कीम

भारतीय बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही, इसके पीछे जानकारों की माने तो वैश्विक संकेतों के साथ एफआईआई का बाजार से बाहर निकलना हैं. साथ ही कल 25 जुलाई गुरुवार को वायदा बाजार की एक्सपायरी है, जिसका भी बाजार में असर है.

सेंसेक्स:

  • 37,722.00
  • गिरावट अंक और प्रतिशत −260.74 (0.69%)
  • समय-11:38am

निफ्टी:

  • 11,236.60
  • गिरावट अंक और प्रतिशत −94.45 (0.83%)
  • समय-11:38am
Last Updated : Jul 24, 2019, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details