मुंबई : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 524.96 अंक लुढ़क कर 58,490.93 और नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (एनएसई) का निफ्टी 188.25 अंक टूटकर 17,396.90 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 26 पैसे टूटकर 73.74 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
इससे पहले वैश्विक बाजारों में कमजोर कारोबार के बीच और टाटा स्टील, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में नुकसान के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 355.27 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,660.62 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह शुरुआती सौदों में निफ्टी 108.50 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 17,476.65 पर आ गया.
सेंसेक्स में टाटा स्टील लगभग छह प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर था, इसके बाद बजाज ऑटो, एमएंडएम, एचडीएफसी, पावरग्रिड और मारुति के शेयर आते हैं. दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, एचयूएल, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों को लाभ हुआ.
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 125.27 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,015.89 पर और निफ्टी 44.35 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,585.15 पर बंद हुआ था.
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 1,552.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.