मुंबई :अमेरिका में बांड में निवश की कमाई में उछाल से वैश्विक शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर गुरुवार को स्थानीय शेयरों पर भी दिखा और सेंसेक्स करीब 599 अंक गिर गया. सेंसेक्स लगातार तीन दिन से चढ़ रहा था.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 905 अंक तक गिर गया था. उससे उबर कर अंतत: यह 598.57 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,846.08 अंक पर बंद हुआ.
एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,080.75 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एलएंडटी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.62 प्रतिशत तक गिरे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 नुकसान के साथ बंद हुए.
रिलायंस सिक्योरिटीज में रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा, 'घरेलू शेयर बाजार आज मुख्य रूप से कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट में रहे. वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर कुछ ज्यादा था. इसके विपरीत रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान , औषधि और सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग के सूचकांक कुछ हद तक टिके रह सके. दस साल की मियाद वाले अमेरिकी सरकारी बांड में निवेश पर कमाई की दर 0.06 प्रतिशत की तेजी ने निवेशकों को पशोपेश में डाल दिया.'