दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स बेहाल: 10 दिन में 1500 अंक से ज्‍यादा लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी फिसलन

सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,500 अंक लुढ़ककर 37,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 433 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स बेहाल: 10 दिन में 1500 अंक से ज्‍यादा लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी फिसलन

By

Published : May 11, 2019, 4:21 PM IST

Updated : May 11, 2019, 4:58 PM IST

नई दिल्ली:अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव के चलते विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और घरेलू बाजार में बढ़ी बिकवाली के दबाव में इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स पिछले दस दिनों में 1,500 अंक लुढ़ककर 37,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 433 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

नकारात्मक विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह बिकवाली का भारी दबाव रहा, जिसके चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,500.27 अंकों यानी 3.85 फीसदी की गिरावट के साथ 37,462.99 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें-टाइम: आर्थिक सुधार के लिए नरेंद्र मोदी भारत की आशा, लेकिन वादे निभाने में फेल

निफ्टी में 433 अंकों की गिरावट
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 433.35 अंक यानी 3.70 फीसदी की गिरावट के साथ 11,278.90 पर बंद हुआ. बीएसई मिड कैप सूचकांक 393.59 अंकों यानी 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ 14,389.76 पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 442.42 अकों यानी 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14,105.73 पर बंद हुआ.

सप्ताह के शुरुआत से गिरावट जारी
सप्ताह के आरंभ में सोमवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 362.92 अंकों यानी 0.93 फीसदी लुढ़ककर 38,600.34 पर बंद और निफ्टी भी 114 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 11,598.25 पर रहा. घरेलू बाजार में बिकवाली के दबाव में मंगलवार सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन 323.71 अंकों यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 38,276.63 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 100.35 अंकों यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 11,497.90 पर बंद हुआ.

बुधवार को सबसे ज्यादा 487.50 अंक गिरा सेंसेक्स
बिकवाली का दबाव अगले दिन बुधवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स 487.50 अंकों यानी 1.27 फीसदी लुढ़ककर 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 37,789.13 पर बंद हुआ. निफ्टी बुधवार को 138.45 अंकों यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 11,359.45 पर रहा.

ट्रेड वार की वजह से चितिंत रहा घरेलू बाजार
चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता विफल होने की चिंताओं के बीच बाजार में नकारात्मक रुझान कारोबारी सप्ताह के चैथे सत्र में गुरुवार को भी बना रहा और सेंसेक्स 230.22 अंकों यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 37,558.91पर बंद हुआ. निफ्टी भी 57.65 अंकों यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 11,301.80 पर बंद हुआ.

कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ांव के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 95.92 अंकों यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 37,462.99 पर बंद हुआ और निफ्टी 22.90 अंकों यानी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,278.90 पर रहा.

Last Updated : May 11, 2019, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details