दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 481 अंक और चढ़ा, निफ्टी 11,300 अंक के पार - पीएमआई

वित्तीय, ऊर्जा और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में लिवाली निकलने से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 481 अंक की लंबी छलांग लगा दी. विदेशी कोषों के निवेश और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भी बाजार धारणा को बल मिला.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 12, 2019, 9:26 PM IST

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 481.56 अंक या 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,535.66 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.15 अंक या 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,300 अंक के स्तर को पार कर 11,301.20 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारती एयरटेल सबसे अधिक 4.61 प्रतिशत चढ़ा है. अन्य कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.69 प्रतिशत तक चढ़ गए.

वहीं इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, यस बैंक, बजाज आटो, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प और टीसीएस के शेयर 1.13 प्रतिशत नीचे आए.

सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख (इक्विटी एडवाइजरी) देवांग मेहता ने कहा कि राजनीतिक अनिश्चितता घटने के बाद पिछले कुछ सप्ताह से बाजार लगातार मजबूती हासिल कर रहा है. इस बीच, बंबई शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,810.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में एक समय डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 69.54 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था.
(भाषा)
पढ़ें : RBI ने स्विफ्ट से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने पर 36 बैंकों पर लगाया जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details