मुंबई: टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत खुला. इसके बाद सेंसेक्स करीब 400 अंक उछला और निफ्टी में भी जोरदार बढ़त दर्ज की गई.
मजबूत विदेशी संकेतों से करीब 400 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी - Sensex rises over 400 pts
सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला और निफ्टी में भी जोरदार बढ़त दर्ज की गई. सुबह 11.50 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 410.87 अंकों यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 39,668.07 पर कारोबार कर रहा था.
सुबह 11.50 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 410.87 अंकों यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 39,668.07 पर कारोबार कर रहा था. और निफ्टी 115 अंकों यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 11,730.35 पर बना हुआ था.
इससे पहले बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 39,393.12 अंक तक पहुंच गया. बाद में यह 106.37 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,356.57 अंक पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें-राज्यों की सहायता से विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा भारत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 16.75 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,643.90 अंक पर चल रहा था. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स का शेयर13 प्रतिशत चढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज भी एक प्रतिशत की बढ़त में था.
टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, टीसीएस और मारुति का शेयर तीन प्रतिशत तक के लाभ में था. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, येस बैंक, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयर शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत तक नीचे आ गए.