मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 449.23 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 56,768.24 पर था. इसी तरह निफ्टी 134.95 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 16,905.80 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एम ऐंड एम भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, विप्रो और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे.
पढ़ें :Omicron scare: सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़का, टाटा स्टील में सबसे अधिक गिरावट